FeaturedJamshedpur

इस्लामिक झंडा को पाकिस्तानी झंडा बताना दुर्भाग्यपूर्ण अलोकतांत्रिक :–सरफराज हुसैन

जमशेदपुर;ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट प्रवक्ता सरफराज हुसैन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि अभय सिंह ने अपनी मानसिक संतुलन खो दिया है !

ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट प्रवक्ता
सरफराज हुसैन ने कहा की अभय सिंह को इस्लाम धर्म की जानकारी का अभाव है अगर इस्लाम धर्म की जानकारी अभय सिंह को लेना है तो अभय सिंह इस्लाम धर्म कबुक करले !

अभय सिंह के दुवारा कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस्लामिक झंडा को पाकिस्तानी झंडा बताना दुर्भाग्यपूर्ण अलोकतांत्रिक है अभय सिंह ऐसे बयानबाजी कर शहर का माहौल सुनियोजित तरीके से खराब करना चाहते है और राज के लोकप्रिय सरकार को स्थिर करना चाहते हैं !
किसी भी धर्म के बारे में किसी भी व्यक्ति को अगर ज्ञान ना होतो बोलना उचित नहीं है !
अभय सिंह लगातार बयान बाजी कर इस्लाम धर्म के मानने वाले का धर्मीक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं और जिला प्रशासन खामोश तमाशा देख रही है जो एक सभ समाज के लिए ठीक नहीं है! प्रशासन जल्द करवाई करते हुवे ऐसे लोगों पर लगाम लागए ताके जमशेदपुर ही नहीं पूरे राज का वातावरण बिगड़ने से बचे!
ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट प्रवक्ता सरफराज हुसैन
9546151972

Related Articles

Back to top button