बिजली कटौती पर योगी सरकार का बड़ा फैसला, जानें शाम कितने बजे से सुबह सात बजे तक नहीं जाएगी बिजली
बिजली संकट से जनता को राहत दिलाने के लिए योगी सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में शाम 6 बजे से सुबह 7 बजे तक निरन्तर विद्युत आपूर्ति कराई जाए। प्रदेशवासी नवरात्रि व रामलीला आदि का पर्व हर्षोल्लास से मना रहे हैं। ऐसे में रात्रि में निर्बाध विद्युत आपूर्ति जरूरी है।
मुख्यमंत्री सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में विद्युत व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने यूपीपीसीएल के चेयरमैन को प्रदेश में विद्युत संयंत्रों को पर्याप्त कोयला आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि त्रुटिपूर्ण विद्युत बिलों से उपभोक्ता परेशान होता है, जिससे विद्युत बिल का कलेक्शन प्रभावित होता है। करार के मुताबिक कार्य न करने वाली विद्युत बिलिंग एजेंसियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। ऐसी एजेंसियों की सिक्योरिटी जब्त की जाए, उनके विरुद्ध एफआईआर कराने के साथ ही ब्लैक लिस्ट भी किया जाए।