FeaturedUttar pradesh
		
	
	
दहेज का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

नेहा तिवारी
प्रयागराज – पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने अपराध एंव अपराधियों के खिलाफ चालाए जा रहे अभियान के अंतर्गत वांछित अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक /.थाना अध्यक्ष को दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना उमरीबेगमगंज पुलिस ने दहेज हत्या के वांछित अभियुक्त विनय सिह को गिरफ्तार कर लिया गया  ।उक्त अभियुक्त ने वादी की पुत्री को दहेज की बात को लेकर प्रताड़ित करते हुए फांसी लगाकर जान से मार दिया था। अभियुक्त को वास्ते रिमांड माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया है
गिरफ्तारी अभियुक्त –
01 विनय सिंह पुत्र सूर्यबक्स सिंह नि0 बनुआ थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग –
01 मु0अ0सं0- 166/22 धारा 498ए.304बी भादवी व 3/4 डी0पी0एक्ट थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा
				

