शिक्षा के बिना जीवन अधूरा सोमदत्त सिंह गीता ज्ञान एकेडमी में छात्रों को किया गया सम्मानित।
नेहा तिवारी
प्रयागराज;आज के समय में शिक्षा बहुत जरुरी है। शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। उक्त बाते गीता ज्ञान एकेडमी कोराव के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सोमदत्त सिंह पटेल ने छात्रो को सम्बोधित करते हुए कही है। उन्होने कहा है कि शिक्षा जीवन का महत्वपूर्ण भाग है और जीवन के ढंग और सोच को बदलने में शिक्षा का अहम भूमिका है। जीवन मुल्यो की प्राप्ति की प्रेरणा किसी व्यक्ति को शिक्षा से मिलती है। और समाजिक उत्थान का कार्य करती है। उक्त स्कूलो में निबंध व कला का प्रतियोगिता किया गया था। जिसमे परिणाम अयोजित किया गया प्रथम व्दितीय और तृतीय स्थान पाए छात्र को पुरस्कार देते हुए उपस्थित विधालय के सभी छात्र छात्राए का हौशला अफजाई किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम काजल सिंह और द्वितीय छाया तिवारी और तृतीय में रिया सिंह, कला
प्रतियोगिता में प्रथम प्रियंशु सिंह द्वितीय काजल सिंह और तृतीय यशी मिश्रा , रंगीली प्रतियोगिता में प्रथम काजल छाया प्रिति सिंह व्दितीय आचल सिह आंशिक तिवारी रिया और तृतीय में प्रांशी ने प्राप्त किया। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रबंध समिति के सदस्यों को जयशंकर मिश्र, प्राधानाचार्य गिरीश चंद्र मिश्र श्यामलाल जयसवाल तथा विधालय के सभी शिक्षक और बच्चे उपस्थित रहे।