EducationFeaturedNational

एम टी एस परीक्षा में सफल होने के लिए कितने प्रश्नों का जवाब देना है जरूरी, जानिए संपूर्ण विश्लेषण


सेन्हा भाटाचार्य
एम टी एस भर्ती के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है और इनमें से सफल होने वाले अभ्यर्थियों को भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों तथा विभागों में नियुक्त किया जाएगा।
कर्मचारी चयन आयोग (एस एस सी) द्वारा आयोजित की जाने वाली मल्टी टास्किंग स्टाफ (एम टी एस) भर्ती के लिए 05 अक्तूबर से परीक्षा शुरू हो चुकी है। इस भर्ती के लिए परीक्षा 05 अक्तूबर से 02 नवंबर के बीच आयोजित की जानी है। कर्मचारी चयन आयोग ने इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन फरवरी 2021 में जारी किया था। हालांकि, आयोग ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि एम टी एस भर्ती 2021 के जरिये कुल कितने पदों को भरा जाना है।एम टी एस भर्ती के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है और इनमें से सफल होने वाले अभ्यर्थियों को भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों तथा विभागों में नियुक्त किया जाएगा। अगर आप भी इस परीक्षा में हिस्सा ले रहे हैं, तो बाकी बचे समय में इसके कंप्लीट रिवीजन के लिए आप सफलता के फ्री क्लास एस एस सी, एम टी एस की सहायता ले सकते हैं।

Related Articles

Back to top button