FeaturedJamshedpur

पोटका- नव नवनिर्मित प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय में हुआ गृह प्रवेश, माननीय सांसद जमशेदपुर, माननीय विधायक पोटका, उप विकास आयुक्त कार्यक्रम में हुए शामिल

जमशेदपुर;पोटका प्रखंड में बनाये गये नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन में विधिवत रूप से आज गृह प्रवेश कराया गया । इस अवसर पर मुख्य रूप से माननीय सांसद, जमशेदपुर श्री विद्युत वरण महतो, माननीय विधायक पोटका श्री संजीव सरदार, उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत उपस्थित थे । इस मौके पर माननीय सांसद श्री विद्युत वरण महतो ने कहा कि पोटका में बनाये गये नये प्रखंड सह अंचल कार्यालय के विधिवत रूप से शुरू हो जाने से लोगों को अब किसी तरह की परेशानी नहीं होगी । लोग अब एक जगह से ही सभी तरह के काम को आसानी से करा सकते हैं । प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी का भी अपने अधिनस्थ पदाधिकारी एवं कर्मचारी पर पूरी तरह से निगरानी रहेगा जिससे लोगों का काम अच्छा होगा । माननीय विधायक श्री संजीव सरदार ने कहा कि पोटका के नये भवन में प्रखंड सह अंचल कार्यालय विधिवत शुरू हो गया है । अब प्रखंड सह अंचल के पदाधिकारी नियनित निर्धारित समय पर कार्यालय आएं और लोगों के कामों को निष्पादित करें । अब कार्यालय एक जगह पर आ जाने से लोगों को काम कराने में काफी सुविधा होगी । उन्होने सुझाव देते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी अपने कार्यालय कक्ष के बाहर नेम प्लेट लगाये और मोबाइल नंबर लिखें, साथ ही वहां बैठने का समय भी अंकित करें ताकि क्षेत्र भ्रमण में होने की स्थिति में लोगों को इसकी जानकारी मिल सके । इस अवसर पर अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी इम्तियाज अहमद, जिला परिषद सदस्य चंद्रावती महतो, प्रतिमारानी मंडल, प्रमुख शुकुरमनी टुडू, एमओआईसी डॉ रजनी महाकुड़, डॉ सुंकांत सीट, बीएएचओ डॉ अशोक कुमार, सीडीपीओ विभा सिन्हा, सहायक अभियंता प्रताप मिश्र, अभिषेक नंदन, प्रधान सहायक भाष्कर पाल, सुधीर बास्के आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button