तुगलकी फरमान वापस लें झारखण्ड सरकार – समरेश सिँह
रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर;योगी यूथ ब्रिगेड के केन्द्रीय अध्यक्ष समरेश सिँह की अध्यक्षता मे एक आवश्यक बैठक सिद्धगोड़ा स्थित कार्यालय मे सम्पन्न हुई. बैठक मे दुर्गा पूजा के तैयारियों पर चर्चा करते हुए ये कहा गया की झारखण्ड सरकार के द्वारा दुर्गा पूजा के नए गाईड लाइन को तुगलकी फरमान बताते हुए योगी यूथ ब्रिगेड इसका पुरजोर विरोध करती है जिसमे यह स्पष्ट किया गया है की पंडालों मे भोग ना तो बनेगा और ना ही बटेगा साथ ही रिकॉर्डेड भजन बजाने को लेकर भी पाबन्दी लगा दी गयीं है, बैठक को सम्बोधित करते हुए समरेश सिँह ने कहा की जब होटलों से खाना डेलिवरी हो सकता है, होटलों एवं रेस्टुरेंट मे लोग बैठकर खा भी सकते है तो फिर पूजा और प्रसाद ( भोग ) तो एक दूसरे के पूरक है जहाँ पूजा होती है भोग भी वहीं लगता है और श्रद्धालुओं मे बटता भी है वहीं दूसरी और रिकार्डेड भजन बजाने पर भी लगे पाबन्दी को बेतुका बताते हुए उन्होंने कहा की मस्जिदों से लाऊड स्पीकर लगाकर सालों भर प्रतिदिन 5 बार अजान पढ़ा जा सकता है तो दुर्गा पूजा मे 4 दिन रिकार्डेड भजन क्यों नहीं बज सकता है, बैठक के माध्यम से वर्तमान सरकार से ये माँग की गयीं की जनता मे उत्पन्न रोष को देखते हुए अविलम्ब उक्त फैसले को वापस लें. बैठक का संचालन जिलाध्यक्ष मनोज माँझी तथा धन्यवाद ज्ञापन नगर अध्यक्ष साकेत भारद्वाज ने किया. बैठक मे मुख्य रूप से समरेश सिँह, सुमित शर्मा, मनोज माँझी, साकेत भारद्वाज, श्रीकांत सिँह, धरण सिँह, बिनोद भगत, मनोज तिवारी, अनूप सिँह, राज प्रताप सिँह, संतोष सिँह, विवेक प्रसाद, यशवंत राय, जय राठौड़, आशीष चंद्रा, राजेश सिँह, शशि ओझा, प्रशांत बाजपेई, प्रदीप सिँह, पवन सिँह आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.