FeaturedJamshedpur

उपायुक्त के आश्वासन पर एमजीएम के आउटसोर्स नर्सिंग स्टाफ ने अनिश्चित काल का हड़ताल लिया वापस

रौशन कु पाण्डेय
जमशेदपुर. कोल्हान के सरकारी मेडिकल कॉलेज एमजीएम अस्पताल की आउटसोर्स नर्सिंग स्टाफ ने जिले के उपायुक्त के आश्वासन के बाद अनिश्चित काल का हड़ताल वापस ले लिया है. मालूम हो कि बीते दो महीनों से मानदेय और कोरोना काल में किये गये काम के एवज में सरकार द्वारा घोषित प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने के कारण बुधवार से यहां कार्यरत 260 आउटसोर्स नर्सिंग स्टाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गयी थी. आउट सोर्स नर्सिंग स्टाफ के हड़ताल पर जाते ही प्रशासनिक महकमे में हलचल तेज हो गयी. आनन-फानन में जिले के उपायुक्त खुद एमजीएम अस्पताल पहुंचे और हड़ताली कर्मियों से वार्ता कर कल एक महीने का वेतन अकाउंट में भेजे जाने और दुर्गा पूजा के बाद प्रोत्साहन राशि भी दिलाने का आश्वासन दिया. उसके बाद धरने पर बैठी आउट सोर्स स्वास्थ्य कर्मियों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया. उपायुक्त ने बताया कि उन्होंने खुद संवेदक से बात कर इन्हें भरोसा दिलाया है. जल्द ही इनकी सभी मांगों को पूरा कर दिया जायेगा. वहीं धरने पर बैठी स्वास्थ्य कर्मियों ने जिले के उपायुक्त के आश्वासन पर भरोसा जताते हुए अपना आंदोलन वापस ले लिया.

Related Articles

Back to top button