प्रयागराज शहर में एक चौराहे से दूसरे चौराहे पर जाने के लिए किराए पर साइकिल मिलेगी डाउनलोड करना होगा ऐप जाने कितना है किराया
नेहा तिवारी
प्रयागराज में दो या चार दिनो में किराए में साइकिल चार प्वाइंट्स पर अवेलेबल होगी, जिसमे सिविल लाइन सुभाष चौराहा, पत्रिका चौराहा मिश्रा भवन के नजदीक, आजाद पार्क गेट नंबर एक और तीन शामिल हैं।
शहर में कुल तीन प्वाइटंर बनाए जाने है जहा से किराए पर साइकिल उपलब्ध होगी। कुल एक हजार सारकिल लोगो को मिल सकेगी इनमे 750 प्वाइंटस् पर और 250 साइकिल स्पेयर में रखी जाएगी फिलहाल शुरूआत में चार प्वाइंट पर कुल 50 साइकिल उपलब्ध कराई जा रही है।
कैसे यूज कर सकेगे साइकिल
– चार्टर्ड बाइक ऐप को अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड करना होगा।
– तीन सौ रूपए का भुगतान कर के खाते को सक्रिय करना होगा ।
-यह डिपाजिट आजीवन मान्यता के लिए है।
– इस ऐप को खोलने के बाद साइकिल पर बने क्यू आर कोड को स्कैन करना होगा।
– ऐसा करते ही ऐप अपने आप खुल जाएगा।
-.पार्किग करने के लिए ऐप में पार्किग विकल्प का चयन करना और फिर साइकिल लाँक हो जाएगी।
– दोबारा सवारी जारी करने के लिए ऐप में अन पार्क को दबाना होगा इसके बाद साइकिल फिर से आन हो जाएगी।