Art&cultureFeaturedJamshedpur

बाबु सोना गाने का हुआ पोस्टर लांच।

तिलक कुमार वर्मा
जमशेदपुर : द माही प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली डांस विडियो एल्बम बनने वाली है। हॉटेल 7th हैवन सोनारी में आज एल्बम के पोस्टर का विमोचन किया गया। जिसमें जमशेदपुर के डांसर और मॉडल भाग ले सकते है। यह एलबम मुंबई के बड़े म्यूजिक कंपनी से रिलीज़ होगी। ऑडिशन के जज अभिनेत्री पुजा सिंह और “दबंग 4 द ब्लैक शैडो” के लेखक महेंद्र कुमार ,अभिनेता गुरूशरन सिंह , सुदिप पाडें (भोजपुरी अभिनेता ) सुमित कुमार प्रोड्यूसर, वीनित सहाय, व कोरियोग्राफर राजा उपस्थित रहेगें। महेंद्र कहते है कि यहाँ के कलाकारों के लिए एल्बम के माध्यम से मौका दे रहे है।
ताकि शहर कि सभी डांसर व कलाकार को बेहतर प्लेटफॉर्म मिल सके। इसका ऑडिशन ऑनलाइन और ऑफफलाईन भी लिया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रेडियो सिटी से आर जे मनोज एवं वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष श्री शिव पूजन सिंह साथ ही अभिनेता गुरूशरन् सिंह, विवेक सिंह, लेखक, डायरेक्टर महेंद्र कुमार,ज्योति कुमारी, श्री गोयल, अंकित,सुमित कुमार, निशांत आनंद, पंकज कुमार, सुमित व अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button