8 सितम्बर को 27 % आरक्षण की मांग को लेकर स्मरण पत्र लेकर रांची कुच करेंगे आजसू कार्यकर्ता :-सहिस
जमशेदपुर; 3 सितम्बर 2021 दिन शुक्रवार को दोपहर 2 बजे निर्मल गेस्ट हाउस जमशेदपुर में बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता जिलां अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ने किया जबकि संचालन जिलां प्रवक्ता संजय सिंह ने किया धन्यबाद चन्द्रेश्वर पांडेय ने किया । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रधान महासचिव श्री रामचन्द्र सहिस ने बताया कि पूरे जिलां से 5000 स्मरण पत्र लेकर 200 केन्द्रीय पदाधिकारी जिलांके पदाधिकारी,नगर के पदाधिकारी प्रखंड के पदाधिकारी के आलावे पार्टी के अनुषंगी इकाई मिलकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे और स्मरण पत्र सौपने का कार्य करेंगे इसके लिए 11 प्रखंड और जमशेदपुर नगर से सभी नेतागण एक साथ कुच करेंगे और सरकार से 27 %आरक्षण लेकर इस राज्य में पार्टी के लंबे समय से की जा रही मांग को पूरा करने का संकल्प लेगी ।
बैठक में पार्टी के जिलां अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ने बताया कि जिस रफ्तार से संगठन का निर्माण हो रहा है और लोगो का झुकाव आजसू पार्टी के प्रति और पार्टी सुप्रीमो श्री सुदेश कुमार महतो के विचारों के प्रति बढा है जो आने वाले दिनों में एक बड़ा प्रारूप खड़ा होगा, और प्रारूप बड़ा होगा तो संगठन बड़ा होगा और जब संगठन बड़ा होगा तो निश्चित ही पार्टी इस राज्य की बागडोर सम्भालने का कार्य करेगी।इसलिए इसे अभी से पार्टी सुप्रीमो श्री सुदेश महतो के विचारों को जन जन तक पहुचाने का कार्य करेंगे, और लोगो के बीच पार्टी के विचार धारा को जन-जन तक पहुचाये ताकि गाव के अंतिम व्यक्ति तक पार्टी के विचारों को पहुचाने का कार्य करेंगी इसके लिए प्रखंड से लेकर पंचायत तक पार्टी को मजबूती प्रदान करना होगा इसके लिये आप सभी की जबाबदेही तय करना होगा और इसके लिये संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिये सभी पंचायत प्रभारी की नियुक्ति को गई..//
बैठक में मुख्य रूप से रामचन्द्र सहिस,कन्हैया सिंह,स्वप्न कुमार सिंहदेव,चन्द्रगुप्त सिंह,सागेन हांसदा, बुल्लू रानी सिंह सरदार,बूढ़ेश्वर मुर्मू,आरती सामद,दीपक अग्रवाल,सुधा रानी बेसरा, श्याम कृष्ण मुर्मू,संजय मालाकार, सन्तोष सिंह,कमलेश दुबे,प्रमोद सिंह,वनबिहारी महतो ,संजय सिंह,अप्पू तिवारी,हेमन्त पाठक,समरेश सिंह,धर्मबीर सिंह,धनेश कर्मकार, समेत सभी प्रखंड के अध्यक्ष सचिव मौजूद रहे