JamshedpurJharkhand

8 अगस्त को मानगो नगर निगम कार्यालय में लगेगा जनता दरबार

जमशेदपुर। जिला उपायुक्त विजया जाधव के आदेशानुसार 08.अगस्त (सोमवार) को कार्यपालक पदाधिकारी, मानगो नगर निगम की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन मानगो नगर निगम कार्यालय में किया जायेगा। आम नागरिकों के समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने एवं सरकार द्वारा संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक सुयोग्य लाभुकों तक पहुंचाने यथा-स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनबाड़ी, मतदाता सूची का अद्यतीकरण, राशन, विभिन्न पेंशन, आवास, बैंक ऋण, जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र, भूमि संबंधी वाद, म्युटेशन वाद, बिजली, पेयजल, मुकदमा संबंधी, यू०आई०डी०, श्रम, कौशल विकास, नियोजनालय आदि योजनाओं से संबंधित आवेदनों का निष्पादन किया जायेगा। जिला उपायुक्त द्वारा निदेशित किया गया है कि आयोजित जनता दरबार में मानगो नगर निगम के विभागीय कर्मचारी पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 04:00 बजे तक उपस्थित रह कर प्राप्त जन शिकायतों का ससमय निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे।

Related Articles

Back to top button