FeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
63 वर्षीय राधा पातर का मतदाता सूची से नाम हुआ डिलीट, निराश होकर आये घर

चाकुलिया. प्रखंड के बर्डीकानपुर कालापाथर पंचायत के नरसिंहपुर गांव निवासी राधा पातर गुरुवार को पंचायत चुनाव में अपने बूथ पर चुनाव देने पहुंचा तो उन्हें काफी निराश होना पड़ा. इसका कारण था कि उनका नाम बीएलओ के द्वारा मतदाता सूची से डिलीट कर दिया गया है. 63 वर्षीय राधा पातर ने कहा की बड़ी उम्मीद से बूथ पर गया था. लेकिन जब वहां मतदाता सूची का मिलन हुआ तो मेरा नाम गायब है. राधा ने कहा की मैं जीवित हूं और इसी गांव में रहता हूं. आखिर किस कारण से मेरा नाम डिलीट हुआ मुझे नहीं मालूम. बाहर हाल राधा पातर चुनाव के महापर्व में चुनाव देने से वंचित हो गया और उसे बिना चुनाव दिए ही वापस लौटना पड़ा.
 
				
