FeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
एमजीएम अस्पताल में आयोजित किया गया नेत्रदान शिविर

स्नेहा
जमशेदपुर। एम जी एम अस्पताल अधीक्षक और अन्य डॉक्टरों के द्वारा आयोजित किया गया नेत्रदान जोकि 25 अगस्त से 8 सितंबर तक होगा। इनका मानना है की नेत्रदान महादान होता है जो लोग देख नहीं सकते उन्हें अगर नेत्रदान किया जाए तो वह हमारे भविष्य बन सकते हैं। भविष्य को उज्जवल बनाने में हमारी मदद कर सकते हैं।इसीलिए एमजीएम के डॉक्टर नेत्र विभाग के लोग यह नेत्रदान अभियान हर साल चलाते हैं।
				
