FeaturedJamshedpur

52 लाख की लागत से नया बाजार रेलवे क्रॉसिंग के पास वेडिंग जॉन सह ऑटो स्टैंड का होगा निर्माण

रिपोर्ट विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में नगर अध्यक्ष संध्या रानी सरदार की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक का आयोजन हुआ. इस बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न जगहों के विकास योजनाओं पर चर्चा किया गया. इस दौरान प्रखंड कार्यालय भवन के लिए लिंक रोड का निर्माण, नवनिर्मित नगर पंचायत कार्यालय के लिए पेवर्स ब्लॉक पहुंच पथ का निर्माण, सुगनीबासा स्कूल से एसएफसी गोदाम तक सड़क चौड़ीकरण कार्य, 15वें वित्त आयोग के तहत स्वीकृति वार्ड संख्या 7 कमल स्टोर से थाना तक कालकृत पथ एंव थाना से देवी रानी लॉज तक डब्ल्यूबीएम पथ का स्थल परिवर्तन करते हुए उसे आनंद मार्ग स्कूल से नागानल मंदिर तक कालीकरण पथ का निर्माण कार्य, वार्ड संख्या 3 में राजबांध तालाब से सत्या नाथ दास के घर तक जीएसबी पथ का निर्माण कार्य स्थल परिवर्तन करते हुए वार्ड संख्या 11 में हांसदा के घर से राजा महतो के घर तक जीएसबी पथ का निर्माण कार्य, वार्ड 9 कासिम के घर से तपन राय के घर तक आारसीसी नाली निर्माण को स्थल परिवर्तन करते हुए कमाल खान के घर से हाटचाली मुख्य नाली तक आरसीसी नाली निर्माण करना है.

विधायक के अनुशंसा पर योजना का चयन

गौडपाडा में शितला क्लब के पास शेड एवं सौंन्दर्यीकरण कार्य, योजना संख्या 25/2021-22 से बचे हुए राशि से सरदार पाड़ा में शीतला मंदिर के पास शेड एवं सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाना है. रैयती जमीन की जांच कर कांकडीशोल क्लब के पास शेड एवं सौंदर्य कार्य का निर्माण, शिल्पी महल के पास वरिष्ठ नागरिक के लिए शेड एवं सौंदर्य कार्य, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास हाई मास्ट लाइट का अधिष्ठापन कार्य, आसन्न गर्मी के मद्देनजर रखते हुए आवश्यकता अनुसार टैंकर द्वारा जल आपूर्ति कराने हेतु चर्चा, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का सौंदर्यीकरण एवं बिरसा चौक का शौचालय यूरिनल निर्माण, नगर निकाय में आंतरिक अंकेक्षण का चयन किया जाना है.

केएनजे हाई स्कूल के खेल मैदान के रूप में विकास सड़क निर्माण कार्य लागत 55 लाख 99 हजार रुपए, नया बाजार रेलवे क्रॉसिंग के पास वेडिंग जॉन सह ऑटो स्टैंड का निर्माण लागत 52 लाख रुपए, सत्यनारायण मांडी के घर से आमलागोडा की ओर पथ सुदृढ़ीकरण, पेवर्स ब्लॉक एंव कालीकरण निर्माण कार्य 50 लाख रुपए, कांकडीशोल पीसीसी मुख्य पथ होते हुए देवी रानी लॉज पथ में पेवर्स ब्लॉक एंव कालीकृत पथ का निर्माण कार्य 45 लाख रुपए, हाटचाली कब्रिस्तान में शेड का निर्माण पेवर्स ब्लॉक, प्रकाश व्यवस्था कार्य 45 लाख रुपए, वार्ड 2 एंव 6 में श्मशान घाट घेराबंदी एवं शेड का निर्माण 15 लाख रुपए, विभिन्न वार्डों में नाली निर्माण एवं अन्य कार्य का निर्माण किया जाना है. इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी जेपी यादव, उपाध्यक्ष सुमीत लोधा, सीटी मैनेजर मोनिस सलाम, प्रभात मिंज, जेई लखींद्र महाली, प्रदीप उरांव, वार्ड पार्षद शतदल महतो, देवानंद सिंह, मो गुलाब , अन्नदा बेरा, असगर खान, मलय रूहीदास आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button