चाईबासा समेत अन्य जिले एवं कोलकाता के आसमान में दिखी रहस्यमयी रोशनी
तिलक कुमार वर्मा
Chaibasa: चाईबासा समेत अन्य जिले और पश्चिम बंगाल की राजधानी चाईबासा, झींकपानी, अन्य जिलों और कोलकाता समेत कई जगहो पर आसमान में एक रहस्यमयी रोशनी देखने को मिली। इस रोशनी को देखकर सभी लोग हैरान रह गए।
कोलकाता के आसमान में दिखी रहस्यमयी रोशनी, लोग बोले- ऐसा लगा जैसे ऊपर कोई टॉर्च जलाकर भाग रहा हो।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत कई जिलों के आसमान में एक रहस्यमयी रोशनी देखने को मिली। इस रोशनी को देखकर सभी लोग हैरान रह गए। करीब 5 मीनट तक यह रोशनी लोगों को दिखाई दी। फिर अचानक से गायब हो गई। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो और फोटो खूब वायरल हो रहा है। हालांकि अभी यह कंफर्म नहीं हो पाया है कि आखिर यह लाइट किस चीज की थी और कहां से आ रही थी। एक्सपर्ट्स भी यह बताने में असक्षम हैं कि यह रोशनी किसी उल्कापींड से आ रही थी या मिसाईल या कोई उपग्रह की थी।