EducationFeaturedJamshedpurJharkhand
स्कूल के प्रति प्यार और समर्पण की भावना को दिया सौंदर्यीकरण का रूप
जमशेदपुर;KSMS के पूर्व छात्रों ने 7 नवंबर 2022 की पूर्व संध्या को KSMS स्कूल परिसर के दीवार पर
“I ❤️ KSMS”* का उद्घाटन किया। पूर्व छात्रों ने स्कूल के प्रति अपने प्यार और समर्पण की भावना को सौंदर्यीकरण के रूप में पेश किया। इसका उद्घाटन केएसएमएस के अध्यक्ष के पी जी नायर और पूर्व छात्र समन्वयक अब्राहम ने किया। इस अवसर पर, पूर्व छात्र अध्यक्ष मनीष कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष वी. मुरली मनोहर, सचिव दीपक कुमार, संयुक्त सचिव दिनकृत अग्रवाल (मेंगोतिया), कोषाध्यक्ष एम नितेश कुमार सहित केएसएमएस के पूर्व छात्र उपस्थित थे।
KSMS के पूर्व छात्रों ने इस समूह का गठन इस वर्ष ही किया था और वे छात्र-छात्राओं सहित समाज को वृहद स्तर पर मदद पहुंचाने की दिशा में काम कर रहे हैं।