धनतेरस पर झाड़ू एवं मिट्टी के बरतन तथा स्टील के बर्तनों की हुई जमकर खरीदारी
गुवा धनतेरस को लेकर गुवा बाजार को पूरी दुल्हन की तरह सजाया गया है। परंतु काफी दुकानदारों में धनतेरस को लेकर मायूसी छाई रही। वही धनतेरस पर सबसे ज्यादा खरीदारी लोगों ने मिट्टी के दिये, खिलौने, झाड़ू तथा स्टील के बर्तनों की । साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान जैसे टीवी, फ्रिज, गोदरेज, अलमीरा, वाशिंग मशीन सहित अन्य गैजेट की खरीदारी ना के बराबर हुआ।
गुवा बाजार स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में धनतेरस पर लगभग 5 लाख की खरीदारी ग्राहकों ने की है। बताया जाता हैं कि इस वर्ष सेल कर्मियों का बोनस काफी देर बाद होने के कारण दुकान में इलेक्ट्रॉनिक खरीदारों की भीड़ नहीं के बराबर रही। दुकानों में काफी इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान रखे गए थे परंतु ग्राहकों के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स के छोटे-मोटे सामानों की बिक्री हुई बड़ी सामानों की बिक्री एक भी नहीं हुई है। वही धनतेरस पर पूजा स्थान सजावट के सामानों की भी जमकर खरीदारी हुई है।