EducationFeaturedJamshedpurJharkhand

घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर के चौधरी बनाए गए कोल्हान विश्वविद्यालय के सिनेट सदस्य

झारखंड के राज्यपाल के निर्देश के आलोक में झारखंड विश्वविद्यालय अधिनियम के तहत कोल्हान के 6 महाविद्यालयों के प्रोफेसर इंचार्ज को कोल्हान विश्वविद्यालय का सीनेट सदस्य बनाया गया है। इस संबंध में विश्वविद्यालय द्वारा सूचना भी जारी कर दिया गया है। इनमें घाटशिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आरके चौधरी को सीनेट सदस्य बनाया गया है। इसको लेकर कॉलेज परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित कर प्राचार्य डॉ चौधरी का शिक्षकों ने अभिनंदन किया। इस मौके पर डॉ पी के गुप्ता, डॉ नरेश कुमार, डॉ एस के सिंह, डा दिलचंद राम, प्रो इंदल पासवान, डा संदीप चंद्रा, प्रो महेश्वर प्रमाणिक, डॉ एस पी सिंह, प्रो सज्जाद, प्रो विकास मुंडा, डा कुमार विशाल, प्रो अर्चना सुरीन, प्रो सोमा सिंह, प्रो राम विनय कुमार श्याम, डा कनाई बारिक, प्रधान सहायक मणिन्द्र मार्डी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

घाटशिला कॉलेज आए चार नए शिक्षकों का स्वागत

घाटशिला महाविद्यालय आए चार नए शिक्षकों को प्राचार्य डॉ आर के चौधरी ने फूल का गुलदस्ता देकर स्वागत किया तथा उनसे अनुरोध किया कि वे महाविद्यालय के विकास में पूरी निष्ठा से सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सम्मिलित प्रयासों से ही महाविद्यालय की गरिमा में बढ़ोतरी की जा सकती है। स्वागत होने वाले नए शिक्षकों में बहरागोड़ा कॉलेज से राजनीति विज्ञान विभाग में आए डॉ एस पी सिंह, जेपीएससी के अनुशंसा पर बहाल हुए नए शिक्षक वाणिज्य विभाग में आए प्रो सोमा सिंह, प्रो राम विनय कुमार श्याम तथा टाटा कॉलेज चाईबासा से फिजिक्स में आए घंटी आधारित शिक्षक डॉ कनाई बारिक शामिल हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रो इंदल पासवान तथा धन्यवाद ज्ञापन डा दिलचंद राम ने किया।

Related Articles

Back to top button