ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

26 जून को नोवामुंडी में निर्धारित झामुमो के जगन्नाथपुर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह सदस्यता शिविर के आयोजन को लेकर झामुमो ने तेज किया जनसंपर्क अभियान

चाईबासा। झामुमो प० सिंहभूम जिला समिति के पदाधिकारी एवं केन्द्रीय सदस्य अलग अलग टीम बनाकर लगातार जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न पंचायतों में प्रवास कर ग्राम स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाते हुए अधिक से अधिक युवा एवं महिलाओं को झामुमो से जोड़ने और विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह सदस्यता शिविर में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का काम कर रहे हैं । इसी क्रम में दिनांक 18 एवं 19 जून 2023 को जिला सचिव सोनाराम देवगम, झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग के सदस्य भुवनेश्वर महतो, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, केन्द्रीय सदस्य सह जिला उपाध्यक्ष इकबाल अहमद, केन्द्रीय सदस्य अभिषेक सिंकु ने संयुक्त रूप से किरीबुरू पूर्वी, किरीबुरू पश्चिमी, मेघाहातुबुरु उत्तरी, मेघाहातुबुरु दक्षिणी, गुवा पूर्वी और गुवा पश्चिमी पंचायत में प्रवास कर जनसम्पर्क अभियान चलाया, इस दौरान विभिन्न स्थानों पर ग्रामीण बैठकों का भी आयोजन किया गया । बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव सोनाराम देवगम ने कहा कि क्षेत्र में झामुमो का सबसे मजबूत और प्रभावी संगठन होने के बावजूद सिंहभूम लोकसभा सीट एवं जगन्नाथपुर विधानसभा सीट पर झामुमो का अपना सांसद व विधायक नहीं होने के कारण क्षेत्र में पार्टी संगठन पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ रहा है । महागठबंधन धर्म का पालन करते हुए झामुमो कार्यकर्ताओं ने सहयोगी दल कांग्रेस के प्रत्याशियों को लोकसभा एवं विधानसभा में जिताने का काम किया लेकिन महागठबंधन के सहयोगी दल की ओर से झामुमो कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान तक नहीं मिला जिससे झामुमो कार्यकर्ता अपने आप को उपेक्षित और अपमानित महसूस करते हैं । इससे पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल गिर रहा है और क्षेत्र में जनसेवा और विकास के कार्यों में भी इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है, इसे ठीक किया जाना जरूरी है । झामुमो प० सिंहभूम जिला समिति ने क्षेत्र के झामुमो कार्यकर्ताओं की भावना को समझा है और पार्टी कार्यकर्ताओं की भावना, उनके आत्म सम्मान को ध्यान में रखते हुए केन्द्रीय नेतृत्व से सिंहभूम लोकसभा सीट के साथ ही जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से भी झामुमो का प्रत्याशी देने का मांग किया है । क्षेत्र में पार्टी का अपना सांसद हो, अपना विधायक हो ताकि पार्टी संगठन के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को सही तरीके से जमीन पर उतारने के साथ ही क्षेत्र के अधिक से अधिक स्थानीय बेरोजगार युवाओं एवं युवतियों को सभी सरकारी अथवा निजी उपक्रमों में प्राथमिकता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य पूरा कर सकें । जनसंपर्क अभियान के दौरान बैठकों में लोगों को हेमन्त सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं और राज्य सरकार के उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी जरुरतमंद लोगों को राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए प्रेरित किया गया । जनसंपर्क अभियान के दौरान गुवासाई, गुवा के मुन्डा मंगल सिंह पुरती एवं गुवा शक्तिनगर के हेमराज सोनार, किरीबुरू पश्चिमी की मुखिया पार्वती किड़ो, उप मुखिया सुमन मुन्डू समेत क्षेत्र के कई प्रभावशाली लोगों ने झामुमो का सदस्यता ग्रहण किया । झामुमो के सदस्यता अभियान और विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर क्षेत्र में काफी उत्साह देखा जा रहा है । जनसंपर्क अभियान में जिला सचिव सोनाराम देवगम, झारखण्ड आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग के सदस्य भुवनेश्वर महतो, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, केन्द्रीय सदस्य सह जिला उपाध्यक्ष इकबाल अहमद, केन्द्रीय सदस्य अभिषेक सिंकु के अलावा नोवामुंडी प्रखंड अध्यक्ष चुमनलाल लागुरी, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रिमु बहादुर थापा, पूर्व जिला संयुक्त सचिव बृन्दावन गोप, नोवामुंडी प्रखंड संगठन सचिव शम्शाद आलम, कपिलेश्वर दोंगो, आलोक तोपनो, शेख मुख्तार उर्फ पप्पू, रोशन, सुभाष समेत कई स्थानीय कार्यकर्ता शामिल रहै।

Related Articles

Back to top button