FeaturedJamshedpurJharkhand

उपायुक्त के आदेशानुसार जिले में दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु प्रति दिन किया जा रहा कैम्प का आयोजन

प्रत्येक कार्य दिवस को सुबह 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक आयोजित किया जा रहा कैम्प

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला के शत प्रतिशत दिव्यांग जनों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले इस उद्देश्य से उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्रीमती विजया जाधव के आदेशानुसार प्रतिदिन कैम्प लगाकर दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने की कार्रवाई की जा रही है। यह कैम्प सभी कार्यदिवस को सुबह 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। जिलेवासियों की सुविधा को देखते हुए धालभूम एवं घाटशिला अनुमंडल में अलग-अलग दिन मेडिकल बोर्ड बैठ रही है। सदर अस्पताल जमशेदपुर में 4 दिन (सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार) अनुमंडल अस्पताल घाटशिला में 2 दिन (बुधवार एवं शनिवार) तथा कम्यूनिटी सेंटर धातकीडीह में 1 दिन(बुधवार) कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आवश्यक कागजात प्रस्तुत करते हुए दिव्यांग जन दिव्यांगता प्रमाण पत्र बना सकते हैं।

दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आवश्यक कागजात की सूची निम्नवत है-

दिव्यांगता प्रारूप, दो पासपोर्ट साईज कलर फोटोग्राफ, आधार कार्ड एवं उपचार दस्तावेज, आई.क्यू टेस्ट रिपोर्ट, ऑडियोलॉजी रिपोर्ट, आंख जांच का रपोर्ट

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्रीमती विजया जाधव ने कहा कि इस विशेष अभियान को संचालित करते हुए शत प्रतिशत दिव्यांग जनों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का प्रयास है । उन्होने बताया कि अबतक चिन्हित लगभग 11,000 दिव्यांगजनों में से 5000 से ज्यादा लोगों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया जा चुका है । तथा कैम्प के माध्यम से वैसे सभी छूटे दिव्यांगजन का प्रमाण पत्र जो अब तक नहीं बन पाया है उन्हें शत प्रतिशत चिन्हित करते हुए दिव्यांगता की जांच कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होने अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा की संख्या में दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने हेतु योग्य व्यक्ति कैंप में आकर दिव्यांगता की जांच कराते हुए दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाना सुनिश्चित करें । आर्थिक, सामाजिक या शारीरिक रूप से पिछड़े हुए लोगों को ध्यान में रखकर हमारे संविधान में वेलफेयर स्टेट की परिकल्पना की गई है। इस परिकल्पना के साथ ही शासन प्रशासन द्वारा ऐसे किसी भी वंचित व्यक्ति को उनका अधिकार दिलाने के लिए कार्य किया जा रह है । दिव्यांग जनों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले, उन्हें उनका अधिकार प्राप्त हो इस दिशा में कैम्प आयोजित कर आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button