सरैयाहाट। अखिल भारतीय आदिम जनजाति समूह संघर्ष मोर्चा की महत्वपूर्ण बैठक प्रधान कार्यालय चोटिया में गिरजा नंद राय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रूप से 23 वां स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को टिप्स दिया गया जॉन वॉइस प्रचार प्रसार के लिए जिम्मेवारी दिया गया मोर्चा के केंद्रीय महामंत्री रामप्रवेश राय ने कहा कि घटवार /घटवार जाति लंबे अरसे से संविधानिक अधिकार के लिए आंदोलनरत है। राज्य सरकार के दो बार घटवार/ घटवाल को पुनः अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज चुका है केंद्र सरकार की सबसे बड़ी एजेंसी के जांच में पुष्टि कर चुका है कि घटवार/ घटवार जाति पूर्व में आदिवासी सूची के क्रमांक 11 नंबर पर सूचीबद्ध था लेकिन लिपिक के भुल के कारण सूची से वंचित है इसके बावजूद केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के गलत नीति के कारण आज तक घटवार /घटवार जाति संविधानिक अधिकार से वंचित है। बैठक में मुख्य रूप से नंदकिशोर सिंह ,त्रिलोचन राय, मधुसूदन राय,झारखंडी राय भागवत सिंह ,विजय राय राजेंद्र सिंह ,भोला राय ,प्रमोद राय, कार्तिक राय, प्रकाश सिंह ,सुरेंद्र सिंह, जानकी सिंह ,रामचंद्र राय आदि।