FeaturedJamshedpurJharkhand

1974 कों देश भर मे हुए जे.पी आंदोलन के तहत जमशेदपुर मे शहीद हुए तीन छात्रों के शहादत के याद मे साकची शहीद चौक मे श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन

जमशेदपुर वर्ष 1974 कों देश भर मे हुए जे.पी आंदोलन के तहत जमशेदपुर मे शहीद हुए तीन छात्रों के शहादत के याद मे साकची शहीद चौक मे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन जे.पी युवा छात्र संघर्ष मोर्चा के द्वारा किया गया, जिसमे उस वक्त के आंदोलनकारी भी शामिल हुए.बता दें हर वर्ष इस स्थान पर सभा का आयोजन कर आंदोलन मे शहीद हुए जमशेदपुर के तीन आंदोलनकारी छात्र प्रणव मुख़र्जी, राजीव रंजन एवं मोहम्मद मोहुसिन को श्रद्धांजलि दी जाती है, आज ही के दिन यानी 18 जुलाई 1974 कों ये घटना साकची स्थित शहीद चौक मे घटित हुई थी,

यहाँ आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे उस वक्त के आंदोलनकारी भी शामिल हुए, सभी ने मिलकर स्वर्गीय जय प्रकाश नारायण के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि व्यक्त की, आंदोलनकारी संतोष अग्रवाल बताते हैं की इस शहीद स्थल पर शहीदों के सम्मान मे शहीद स्मारक बननी चाहिए, इसके लिए वें भी प्रयासरत है, वहीँ कार्यक्रम के आयोजनकर्ता सह मोर्चा के संयोजक संजीव आचार्य ने कहा की लगातार प्रशाशन से लेकर राज्य सरकार तक उनके द्वारा शहीद स्मारक बनाने की मांग रखी जा रही है, उन्होंने कहा की अगले साल आंदोलन का 50 वर्ष पूर्ण हो जायेगा, और उससे पूर्व किसी भी हालत मे यहाँ शहीद स्मारक का निर्माण किया जायेगा, अगर प्रशाशन इसपर पहल नहीं भी करती है तो मोर्चा खुद से ही यहाँ शहीद स्मारक का निर्माण करवाएगी और अगर इसके लिए लाठी डंडे भी खाना पड़े तो वे सभी इसके लिए भी तैयार है.

Related Articles

Back to top button