19 मार्च को साकची बंगाल क्लब में सजेगा जीण माता का दरबार
जमशेदपुर। साकची बंगाल क्लब में आगामी 19 मार्च रविवार को जीण माता का भव्य 17वां वार्षिक महोत्सव मनाया जायेगा, जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। यह जानकारी सोमवार को श्री जीण माता परिवार जमशेदपुर के अध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल एवं संस्थापक शंभू खन्ना ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर दी। उन्होंने बताया कि साकची बंगाल क्लब के एसी हॉल में दोपहर तीन बजे से मां भवानी जीण शक्ति का मंगल पाठ और संध्या 8.30 बजे से भजनों की अमृत वर्षा होगी। कोलकात्ता के कारीगरों द्धारा फूलों से माता का भव्य दरबार सजाया जायेगा। मंगल पाठ का कूपन पहले आओ-पहले पाओं की तर्ज पर भक्तों के बीच बांटा जायेगा। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों हुई बैठक में कमिटी का विस्तार करते हुए बजरंग अग्रवाल को कार्यक्रम संयोजक एवं शंकर अग्रवाल कोे प्रेस प्रभारी बनाया गया हैं। महोत्सव को सफल बनाने में जीण माता परिवार के सभी सदस्य लग गये हैं।