FeaturedJamshedpurJharkhand

मनरेगा लोकपाल ने मुसाबनी बीड़ीओ सहित अन्य पदाधिकारियों से की विकास योजनाओं पर चर्चा

जमशेदपुर। मुसाबनी प्रखंड में मनरेगा अधिनियम के तहत झारखंड सरकार से नवनियुक्त मनरेगा लोकपाल सनत कुमार महतो शुक्रवार को मुसाबनी पहुंचे। सर्वप्रथम प्रखंड विकास पदाधिकारी मुसाबनी श्रीमती सीमा कुमारी से मुलाकात की और प्रखंड सभागार में सभी पधिकारी, कर्मी, मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि के साथ परिचयात्मक बैठक किया। बैठक मे श्री महतो द्वारा सभी पदाधिकारियों को सरकारी नियमानुसार एवं प्राक्कलन को ध्यान में रखते हुए कार्य करने का निर्देश दिये एवं मनरेगा एक्ट अधिनियम है, इसमे सभी को नियमानुसार कार्य करने का स्पष्ट उल्लेख है । इसलिए सभी पदाधिकारी एवं कर्मी नियमानुसार कार्य करे, ताकि किसी तरह की शिकायत नहीं आये। इस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी द्वारा बताया गया कि ग्राम सभा को ध्यान में रखते हुए एवं मनरेगा एक्ट अधिनियम का पालन करते हुए किसी प्रकार की शिकायत की मौका नहीं देगें और कार्य को नियमानुसार एवं ससमय पूरा करने का भरोसा दिलाई। इसके बाद मनरेगा लोकपाल सनत कुमार महतो के संग प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्य स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में कुईलीसुता, पारूलिया पंचायत में मनरेगा अन्तर्गत मनरेगा पार्क, मेढ़बन्दीकरण आदि कार्याें को देख गया एवं कार्य को देखकर काफी संतुष्ट पाया गया एवं निर्देश दिया गया कि इसी तरह कार्य को करते हुए ससमय निष्पादन करना सुनिश्चित करेगें वहीं बागबानी के लाभुक मिराज खान को बागवानी के अन्दर खेती बाड़ी करने का निर्देश दिया गया। मौके पर मुखिया श्रीमती दुलारी सोरेन, श्रीमती सुकुरमुनी हेम्ब्रम, श्रीमती पानो सोरेन, पंचायत सचिव, सहायक अभियंता,कनीय अभियंता श्री राजीव कुमार महतो, ग्राम रोजगार सेवक मनरेगा कम्प्यूटर ऑपरेटर आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker