1563 सोलर एलईडी लाइट लगाने के काम की शुरुआत कल न्यू केबुल टाउन गोलमुरी से होगी।
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की गलियों चौराहे सोलर एलईडी लाइट से रौशन होंगे. विधायक निधि से पूर्वी क्षेत्र मे 1563 सोलर एलईडी लाइट लगाने के काम की शुरुआत कल न्यू केबुल टाउन गोलमुरी से होगी.
झारखंड सरकार की एजेन्सी ज्रेडा (झारखंड रिन्युएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी) के द्वारा यह काम किया जायेगा. लाइट लगाने में सब्सिडी का पैसा ज्रेडा देगी और शेष क़ीमत विधायक निधि से दी गई है.
झारखंड में यह पहला प्रोजेक्ट है जिसमें कोई विधान सभा क्षेत्र सोलर एलईडी लाइट से जगमग होगा. लाइट की मेंटेंस पाँच वर्ष तक ज्रेडा करेगा. इसमें लगने वाले प्रकाश उपकरण हैवेल जैसे ब्रांड के होंगे जिनकी गुणवत्ता विश्वस्तरीय है.
आज विधायक सरयू राय ने अपने कार्यालय में प्रतिनिधियों, मंडल अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों की बैठक में ज्रेडा द्वारा सर्वे के बाद तैयार स्थानों की सूची जारी किया और कहा कि इस सूची को व्यवहारिक बनाने के लिये वे इसे पुनरीक्षित करें और सर्वाधिक उपयुक्त स्थान की जानकारी लें ताकि इस योजना का अधिकतम उपयोग हो सके.