FeaturedJamshedpur

विधायक सरयू राय ने 26 लाख के 7 योजनाओं का किया उद्घाटन

जमशेदपुर। विधायक सरयू राय ने अपने विधायक निधि से 26 लाख 23 हजार की लागत से निर्माण हुए कुल 7 योजनाओं का आज उद्घाटन किया। इन 7 योजनाओं में सिदगोड़ा, जैप 6 स्थित विद्यालय परिसर में पेवर्स ब्लाॅक का अधिष्ठापन, बागुनहातु में रोड नं. 13 में गौतम झा के घर से ठाकुर जी के घर तक सड़क का निर्माण, बागुनहातु में नवरत्ना के घर से भीम ठाकुर के घर तक सड़क का निर्माण, बारीडीह बस्ती में लोकनायक पथ में अनाथ आश्रम के पीछे सड़क का निर्माण, बारीडीह बस्ती, मिथिला काॅलोनी में विपिन झा के घर से बसंत मिश्रा के घर तक नाली का निर्माण, बारीडीह, मोहरदा में अरूण गोप के घर के सामने नाली का निर्माण, मोहरदा में भीकु होटल से पाण्डेय निवास तक नाली का निर्माण तथा बिरसानगर, जोन नं. 2 ‘ए’ में मंजित कौर के घर से गोपाल सिंह के घर तक सड़क का निर्माण होना शामिल है। ज्ञात हो कि पूर्व में क्षेत्र के लोगों ने विधायक सरयू राय से मिलकर उन योजनाओं के निर्माण करवाने का आग्रह किया था। विधायक सरयू राय भी दौरे के क्रम में लोगों की समस्याओं से अवगत होते रहते हैं तथा आवश्यकता के अनुसार योजनाओं का निर्माण विभिन्न योजनाओं से करवाने के लिए अनुशंसा करते हैं। विधायक सरयू राय ने जानकारी दी है कि कल भी उनके विधायक निधि लगभग 41 लाख रुपये की लागत से गोलमुरी, बर्मामाइंस, जोजोबेड़ा और भुइयांडीह लालभट्टा क्षेत्र में निर्माण हुए 10 योजनाओं का उद्घाटन वे करेंगे।

आज उद्घाटन के मौके पर भाजमो के प्रदेश उपाध्यक्ष राम नारायण शर्मा, जनसुविधा प्रतिनिधि हरेराम सिंह, जमशेदपुर अक्षेस के कनीय अभियंता नीतेश कुमार, राजेश झा, वंदना नामता, विजय नारायण, एम चंद्रशेखर राव, असीम पाठक, अभय सिंह, काशीनाथ प्रधान, बलकार सिंह, पुतुल सिंह, मृत्यंुजय पाण्डेय, अशोक कुमार, गौतम धर, सुजीत झा, मार्टिन लूथर, इंद्रजीत सिंह, जीतेन्द्र सिंह, मिथुन दास आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker