1 साल बाद भी आजादनगर पुलिस जगदीश ज्वेलर्स के मालिक को खोजने में नाकाम रही : अंसार खान
जमशेदपुर। झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि अंसार खान के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल वरीय पुलिस अध्यक्ष डॉक्टर एम तमिलवाणन को एक ज्ञापन सौंपा। अंसार खान ने वरीय पुलिस अध्यक्ष को बताया ओल्ड पुलिया रोड पर जगदीश ज्वेलर्स की दुकान था जो सुबही खातून ने जेवर बनाने के लिए पुराना जेवर और रुपया दिया था। जिसका मूल्य लगभग (500000) था जिसका रसीदें ज्ञापन में संलग्न हैं। जगदीश तमाम जेवर और रुपया लेकर फरार हो गया है जो जगदीश ज्वेलर्स के नाम से 16/2/2021 को आजाद नगर थाने में एफ आई आर कराया था जो अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस अध्यक्ष ने तमाम बातें सुनने के बाद आश्वासन दिया है जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने में सुबही खानम, सुमित्रा पांडा, एसआरके कमलेश, बबलू, साईं का परवीन, रीता सरदार आदिल खान मोहम्मद आसिफ मौजूद थे।