FeaturedUttar pradesh
01 किलो 600 ग्राम अवैध गाजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
नेहा तिवारी
प्रयागराज। थाना सराय अकिल पुलिस उपनिरीक्षक जनार्दन सिंह व्दारा आज 01 नफर अभियुक्त पंकज पाठक पुत्र स्व0 संकट मोचन पाठक निवासी ग्राम इच्छना थाना सराय अकिल जनपद कौशांबी को गिरफ्तार कर कब्जे मे 1600 ग्राम नाजायाज गांजा बरामद होने पर मु0अ0सं0 410/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान कर न्यायालय किया गया।