FeaturedJamshedpurJharkhand
फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस वीपीआरए एंटरटेनमेंट ने मनाई अपनी 5वी सालगिरह
6 अगस्त 2016 को झारखंड सिनेमा तथा यहा की सभ्यता संस्कृति को विश्व पटल पर स्थापित करने के उद्देश्य से शहर के दो युवा निर्माता निर्देशक विकाश प्रकाश द्वारा स्थापित वीपीआरए एंटरटेनमेंट ने अपनी स्थापना के 5 वर्ष पूरे होने के अवसर पर अपने ऑफिस में एक समाहरोह का आयोजन कर 5वी सालगिरह मनाया।
इस अवसर पर कंपनी पार्टनर कुणाल देव एवं प्रज्ञा सिंह के अलावा प्रोडक्शन हाउस से जुड़े सभी लोग साथ ही थिएटर से जुड़े शिवलाल सागर, प्रोड्यूसर एन के सिंह, कुमार विवेक, एवं फ़िल्म से जुड़े जाने माने कलाकार निर्माता निर्देशक एव झारखंड मोशन पिक्चर्स प्रोडूसर असोसिएशन के सदस्य भी मौजूद रहे।