FeaturedJamshedpur

होटल मेरिडियन में नूडल टाउन चायनीस रेस्टोरेंट का शुभारंभ

जमशेदपुर। बुधवार को स्टेशन रोड जुगसलाई स्थित होटल मेरिडियन में नूडल टाउन चाइनीस रेस्टोरेंट का शुभारंभ शोमा बनर्जी ने फीता काटकर किया। इस रेस्टोरेंट का संचालन बिदिशा बनर्जी करेंगी। आज की महिलाएं सिर्फ घर गृहस्थी को संभालने तक ही सीमित नहीं रही हैं, बल्कि हर क्षेत्र में उन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। व्यावसायिक क्षेत्र हो या पारिवारिक, महिलाओं ने यह साबित कर दिया है कि वे हर क्षेत्र में वो काम कर सकती हैं जो कभी पुरुषों के योग्य समझा जाता था।

रेस्टोरेंट में चाइनीस फास्ट फूड के साथ इंडियन पकवान भी उपलब्ध रहेगा। लोग घर बैठे ही जमेटो के माध्यम से अपना मनपसंद व्यंजन मँगवा सकते हैं।

वहीं रेस्टोरेंट में विभिन्न प्रकार के लजीज व्यजनों को तैयार करने के लिए कुक के चयन पर भी खास ध्यान दिया गया है। उद्घाटन समारोह में उपस्थित लोगों ने रेस्टोरेंट में परोसे गए व्यंजन की तारीफ की। मौके पर होटल मेरिडियन के संचालक सी एन बनर्जी, हिन्दू पीठ के संस्थापक अध्यक्ष अरुण सिंह, दिलजय बोस, कपिल हुई, जवाहर लाल घोष सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button