ChaibasaFeatured

हेमंत सरकार ने ईचागढ़ के जनता का किया अपमान : हरेलाल महतो

चाईबासा। ईचागढ़ प्रखंड के रांगामाटी – टीकर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास के लिए लगाए गए शिलापट्ट में कांग्रेस के आरपीएन सिंह का नाम लिखा गया है जो कि प्रोटोकॉल का उलंघन है। इसको लेकर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने विरोध जताया है। हरेलाल महतो ने कहा कि शिलान्यास के शिलापट्ट में कांग्रेस के आरपीएन सिंह का नाम कैसे अंकित करवाया गया है, जबकि आरपीएन सिंह न तो झारखंड के हैं और न ही किसी संवैधानिक पद पर हैं। हरेलाल महतो ने कहा कि हेमंत सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों ने शिलापट्ट में आरपीएन सिंह का नाम लिखवाकर ईचागढ़ विधानसभा के जनता का अपमान किया है। यह जनादेश का सरासर अपमान है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने कांग्रेसी आकाओं को खुश करने के लिए प्रोटोकॉल को भी भूल गए हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को याद रखना चाहिए कि ईचागढ़ विधानसभा की जनता ने झामुमो को वोट देकर सरकार बनाने में सहयोग किया है, न कि आरपीएन सिंह ने वोट दिया था। इसलिए ईचागढ़ विधानसभा की जनता के भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना बंद करें। हरेलाल महतो ने कहा कि महागठबंधन सरकार बार बार ईचागढ़ के जनता का अपमान कर रही हैं। महागठबंधन सरकार ने इसके पहले भी चुनाव में कई झूठे वादे कर ईचागढ़ की जनता को ठगने का काम किया है। हरेलाल महतो ने मांग किया है कि अविलंब शिलापट्ट से आरपीएन सिंह का नाम हटाया जाय और रांगामाटी – टीकर सड़क निर्माण का स्टीमेट सार्वजनिक किया जाय। आखिर जनता के लिए बन रही योजना की पूरी जानकारी जनता को होना चाहिए। यदि हमारी मांग नहीं मानती हैं तो आजसू पार्टी आंदोलन पर उतरेगी।

Related Articles

Back to top button