हीट वेव को देखते हुए गर्मी छुट्टी को विस्तारित की जाए : त्रिशानु
चाईबासा : प०सिंहभूम जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य त्रिशानु राय ने झारखण्ड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीट कर झारखण्ड में बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूलों में गर्मी छुट्टी की अवधि बढ़ाने की मांग की है । झारखण्ड राज्य में दस जून को सरकारी व निजी विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी समाप्त हो रही है । लेकिन राज्य भर में अभी प्रचंड गर्मी चल रही है , मौसम विभाग ने भी मानसून के आने तक राज्य में गर्मी से राहत नहीं मिलने का अंदेशा जताया है । तापमान में वृद्धि और गर्म हवाओं के कारण जनजीवन अस्त- व्यस्त है । प०सिंहभूम जिला में अभी तापमान 42-43 डिग्री सेल्सियस के आसपास है , हिट वेव को देखते हुए गर्मी छुट्टी को विस्तारित करने की नितांत आवश्यकता है ।
जब तक मानसून नहीं आता है और मौसम विभाग गर्मी को लेकर गाईड लाईन जारी नहीं करता है, तब तक स्कूलों को बंद ही रखा जाना चाहिए ।