FeaturedJamshedpurJharkhand

हिंदी का अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान;योगी युथ ब्रिगेड़

आज दिनांक 11 अगस्त को योगी यूथ ब्रिगेड के द्वारा झारखण्ड राज्य कर्मचारी आयोग के ग्रुप थर्ड और फोर्थ श्रेणी के नौकरी मे से स्थानीय भाषा से हिन्दी, भोजपुरी, मगही, मैथली, अंगिका को हटाए जाने एवं मुगलों की भाषा उर्दू को शामिल किये जाने के विरोध मे उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया एवं अविलम्ब इस तुगलकी फरमान को वापस लेने की माँग की गयीं, माँगे नहीं माने जाने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी भी दी गयीं.

इस मौक़े पर योगी यूथ ब्रिगेड के केंद्रीय अध्यक्ष समरेश सिँह,केंद्रीय संगठन सचिव बिनोद भगत, प्रकाश दुबे, केंद्रीय सचिव श्रीकांत सिँह, जिलाध्यक्ष मनोज माँझी, महानगर अध्यक्ष साकेत भारद्वाज,महिला नेत्री अनिशा सिन्हा, चन्दा सिँह, रीना सिँह, सोनी कुमारी रवि प्रकाश, बरुण सिँह, सविनय सिँह, शुभम सिँह,कृष्णमोहन सिँह, अविनाश चौहान,शशि ओझा, सौरभ सिँह, सूरज सिँह, कुन्दन यादव, यशवंत राय, बलदेव सिँह, मोनू सिँह, माही गिल, प्रकाश प्रिंस, आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button