FeaturedJamshedpur

हल्दीपोखर से कटक जा रही कार व हाइवा में टक्कर, कार चालक समेत चार लोग जख्मी, एक की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

रौशन कु वर्मा
जमशेदपुर. शहर से सटे कोवाली थाना क्षेत्र में हेंसड़ा के समीप शुक्रवार हाइवा और कार में जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गये. इस घटना में कार चालक समेत चार लोग घायल हो गये, जबकि एक की मौत हो गयी.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती करवाया। घायलों में श्यामल शर्मा, तनुजा शर्मा, प्रकाश शर्मा और चालक विभीषण कालिंदी शामिल हैं, जबकि 80 वर्षीय प्रह्लाद शर्मा की मौत हो गयी है। श्यामल और विभीषण की स्थिति गंभीर नाजुक है।
घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने टायर जला कर सड़क जाम कर दिया। जाम के दौरान सड़क पर यातायात बाधित रही। इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने बाजार भी बंद करा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रह्लाद शर्मा हल्दीपोखर काली मंदिर के पुजारी है। पुजारी परिवार संग अपना इलाज कराने कटक जा रहे थे। हेंसड़ा के पास सड़क किनारे मिट्‌टी भरने का काम हो रहा है। इसी दौरान हाइवा मिट्‌टी लेकर जा रहा था, जबकि प्रह्लाद का परिवार कटक की ओर जा रहा था। इसी बीच दोनों की आमने सामने टक्कर हो गयी। फिलवक्त सभी घायलों का इलाज चल रहा है।

Related Articles

Back to top button