FeaturedJamshedpurJharkhand

हरिवंश की तीन नवीनतम पुस्तकों पर लेखकीय यात्रा सह पाठकीय संवाद कार्यक्रम आयोजित

जमशेदपुर।शनिवार को बिष्टुपुर चेंबर भवन में प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की तरफ से आयोजित राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश की तीन नवीनतम पुस्तकों पर लेखकीय यात्रा सह पाठकीय संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। हरिवंश ने कहा कि लोकतंत्र श्रेष्ठ हो यह सवाल है. गांधी जी की जीवन मूल्य परंपरा अध्यात्म थी। जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ अविनाश कुमार सिंह ने पुस्तक कैलास मानसरोवर पर टिप्पणी की। कहा कि मानसरोवर की यात्रा में वे कहीं भी तन्हा नहीं हैं।

उनके साथ पूरा समाज है। यात्रा में लेखक रहीम खानखाना को याद करते हैं। इससे लेखक कहां से चीजों को देख रहे हैं यह पता चलता है। एलबीएसएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक अविचल ने कहा कि इसका शीर्षक बहुत अच्छा है. जो विविध धाराओं को एक साथ जोड़ता है. इसमें मौलिक रचना सा आनंद मिलता है. इसमें हरिवंश के हरिवंश बनने की कथा भी दिखायी देती है. पुस्तक में लेखक का समर्पण है. कलश पुस्तक के बारे में प्रो मित्रेश्वर अग्निमित्र ने कहा कि जीवन की यात्रा मृत्यु की ओर जाती है. पुस्तक कहता है, ईश्वर की ओर जाने का मार्ग है अध्यात्म, साधना। इससे पहले अतिथियों का शॉल और स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया। प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज ने स्वागत भाषण दिया। गुलाब सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस दौरान भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाडगी, गोविंद दोदराजका, प्रो अमरनाथ सिंह, राजेश शुक्ला, रघुनाथ पांडेय, अभय सिंह, राजकुमार सिंह, बारी मुर्मू, रवींद्रनाथ चैबे, सुरेश सोंथालिया, राकेश्वर पांडेय, विजय आनंद मूनका, शैलेंद्र सिंह, सुरजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button