FeaturedFestivalJamshedpurJharkhand

हरहरगुटू में माता का तीन दिवसीय जन्मोत्सव धूमधाम से मना

जमशेदपुर। शहर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था अतिउत्तम शक्ति दरबार द्धारा जगत पुत्री राजे राजेश्वरी माँ अति उत्तमेश्वरी कुल्लू रानी का तीन दिवसीय जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया। पहले दिन आध्यात्मिक गुरु, दूसरे दिन जननी गुरु एवं तीसरे दिन शैक्षिणिक गुरु की पूजा की गयी। हवन एवं आकाश मे आतिश बाजी के साथ तीन दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ। पहले दिन 108 गुब्बारा हवा मे उड़ा कर विश्व शांति और भक्तिमय जीवन हेतु प्रेरणा दिया गया। तीनों दिन मुख्य पूजारी भक्त राजा सुर्य देव उत्तम परम हंस जी के द्वारा विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर भक्तों के सभी कष्टों का अंत करते हुए सुख-शांति और समृद्धि प्रदान करने की प्रार्थना माता रानी से की गयी। समापन के दौरान हरहरगुटू स्थित अतिउत्तम शक्ति दरबार में मौजूद बच्चों ने माता का जयकारा लगाते हुए सर्व पल्ली राधाकृष्ण की जीवनी से सीख लेकर आगे बढने का संकल्प लिया। दरबार से जुड़े संस्था के भक्तों द्धारा तीनों दिन केक काटा गया और 63 प्रकार का भोग लगाया गया। मैट्रिक और इंटर मे अच्छे नंबर से पास हुए लगभग 100 से अधिक ग्रामीण बच्चों को माता के दरबार में सम्मानित किया गया। तीनों दिन इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में प्रमुख रूप से कुल्लू रानी, कृतिका कल्याणी, कौशल्या, आथर्व, कार्तव्य, अनंत, शेष, राजदीप, संजय, दिव्यांशी, सूर्यांशी, किशन, प्रिया, आरती, रूस्तम कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button