FeaturedJamshedpurJharkhand

स्वच्छता ही सेवा है के तहत पूर्वी सिंहभूम जिला के विभिन्न प्रखंडों में कार्यशाला आयोजित


जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला के “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत आज विभिन्न प्रखंडो में प्रखंडस्तरीय कार्यशाला का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारी, कर्मी, मुखिया एवं जल सहिया दीदीयों को दिनांक 15 सितंबर से लेकर 02 अक्टूबर 2022 तक राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के उद्देश्य को ग्राम स्तर पर व्यापक रूप से ग्रामीणों को जागरूक करने, स्वच्छता तथा ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के स्थायित्व को बनाए रखने, गांव के प्रत्येक लोगों को व्यापक रूप से भागीदारी सुनिश्चित कराने, ग्रामीणों को श्रमदान के माध्यम से अपने ग्राम, पंचायतों को स्वच्छ सुंदर बनाये रखने हेतु प्रेरित करने की बात कही गई। इस जन जागरूकता अभियान को जन आंदोलन का रूप देकर विभिन्न विभागों जैसे पंचायती राज, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग तथा मनरेगा, स्थानीय स्वयंसेवी संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर तिथि वार गतिविधियों का आयोजन करने की जानकारी दिया गया । जिला समन्वयक एसबीएम-जी द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई वहीं मौके पर जलसाहियाओं का झार जल ऐप में रजिस्ट्रेशन करते हुए उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यों को ऐप के माध्यम से अपलोड करने हेतु सूचित किया गया ताकि उनके द्वारा संपन्न कार्यों का प्रोत्साहन राशि मिल सके। मौके पर सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, जिला समन्वयक, मुखिया, प्रखंड समन्वयक, BPM JSLPS, BPO मनरेगा, रोजगार सेवक एवं जल सहिया दीदी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button