FeaturedJamshedpurJharkhandNational

स्वच्छता को लेकर छात्रों ने अपनी कल्पनाओं को कागज पर उकेरा

जमशेदपुर। रविवार को परसुडीह पेट्रोल पंप पर एक चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें संत रॉबर्ट स्कूल, राजेन्द्र बालिका मध्य विधालय, लिटिल हार्ट स्कूल, उड़िया स्कूल, श्यामा प्रसाद स्कूल के लगभग 55 छात्र छात्राएं शामिल हुए। छात्रों ने एक से बढ़कर एक चित्र के माध्यम से अपना मुहल्ला, शहर और देश कैसे साफ सुथरा रहे अपनी भावना को प्रकट किया। मौके पर मौजूद बतौर अतिथि समाजसेवी कवि लखन विक्रांत, मंगल पात्रों, त्रिदेव चटराज, अमित सात्रा गौतम शील, जोगो, सुभाष हुई, रंजन सिंह ने बच्चों को स्वच्छता के टिप्स बताये। कहा कि हमें सफाई की शुरुआत अपने घर और मुहल्ले से करनी चाहिए। कार्यक्रम का सफल संचालन राजेन्द्र साह राज द्वारा किया गया। चित्रांकन प्रतियोगिता के विजेताः- ग्रुप ए में प्रथम सरिता सोय, द्वितीय दुबराज मांझी एवं तृतीय अंजलि कुमारी, एवं ग्रुप बी में प्रथम प्रीति कुमारी, द्वितीय शिवानी भूमिज एवं तृतीय बसंती बारी तथा ग्रुप सी में प्रथम सुमन मुंडा, द्वितीय मनीषा विरूवा एवं तृतीय सोनिया कर्मकार रही। इसी प्रकार क्विज प्रतियोगिता में प्रथम अंजलि कुमारी, द्वितीय सुहाना गोप एवं तृतीय स्थान पर सरिता गोप रही। सभी विजेताओं को युवा समाजसेवी विकास गुप्ता द्धारा पुरस्कृत किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन राजेन्द्र साह राज ने किया।

Related Articles

Back to top button