FeaturedJamshedpurJharkhand

वन रैंक वन पेंशन के संघर्ष के लिये यूनाइटेड फ्रंट झारखण्ड के प्रदेश समिति का गठन, सभा को नेशनल चेयरमैन वीर बहादुर सिंह ने किया सम्बोधित

जमशेदपुर । जे सी ओ जवान का संगठन यूनाइटेड फ्रंट झारखण्ड के बैनर तले रविवार को श्री दिगंबर जैन भवन राँची में पूर्व सैनिकों का एक राज्य स्तरीय सम्मेलन हुआ। जिसमें इस राज्य के सारे जिलों से पूर्व सैनिक एवं वीर नारी शामिल हुए। कार्यक्रम में उपस्थित अतियों में वेटरन वीर बहादुर सिंह, अनिरुद्ध सिंह, सुशील कुमार सिंह, अविनाश कुमार, एन के मुखोपाध्याय समीर रक्षित, आभास नाथ ने दीप प्रज्वलित कर प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। सभा मे उपस्थित सदस्यों ने राष्ट्रगान गाकर भारत माता की जय बंदेमातरम के उद्घोष के नारे लगाए। नेशनल चेयरमैन को शॉल पुष्गुच्छ एवं प्रशस्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रोग्राम का स्वागत भाषण वॉइस ऑफ एक्ससर्विस मैन सोसायटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश कुमार एवं अनिरुद्ध सिंह ने सभी जिला से आये अतिथियों का स्वागत करते हुए झारखण्ड के पूर्व सैनिकों को होने वाली समस्याओं एवं ओ आर ओ पी के विसंगतियों के साथ समान मिलिट्री सर्विस पे की जानकारी दी।

सभी जिला के आये प्रतिनिधियों ने भी अपनी समस्याओं की विस्तार से चर्चा की एवं भारतीय तीनों सेनाओं में अंग्रेजी कायदा कानूनों को सुधारने की आवश्यकता है। जिससे भारतीय सेना का मनोबल ऊंचा हो और विश्व की सबसे मजबूत सेना बन सके। आज के मुख्य अतिथि एवं वक्ता वीर बहादुर सिंह ने वन रैंक वन पेंशन की खामियों एवं उनके समाधान पर अपना विचार प्रस्तुत किया।आज की बैठक में यूनाइटेड फ्रंट झाखण्ड का विस्तार हुआ।जिनको नेशनल चेयरमैन ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुवे जिम्मेदारी सौंपी। जिनमे अनिरुद्ध सिंह, प्रदेश कोऑर्डिनेटर
सुशील कुमार सिंह प्रदेश अध्यक्ष
दिनेश्वर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष
आभास नाथ उपाध्यक्ष
समीर रक्षित उपाध्यक्ष
संगठन मंत्री राजीव रंजन,
राकेश मिश्रा, संयुक्त सचिव
ओमप्रकाश शर्मा, मीडिया प्रभारी
जी एन पांडेय, कार्यकारणी सदस्य
मनोज झा, कार्यकारणी सदस्य
शैलेन्द्र कुमार, कार्यकारणी सदस्य
विशाल कुमार, कार्यकारणी सदस्य
सुरेंद्र विश्वकर्मा कार्यकारणी सदस्य।

कार्यक्रम का धन्यबाद ज्ञापन नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने आये हुवे सभी सैनिक साथियों का आभार ब्यक्त करते हुवे संगठन का आने वाले दिनों में महत्व उपयोगी एवं राज्य के पुर्व सैनिकों एवं वीर नारियों की समस्याओं को अलग अलग मंच पर उठाने का आस्वासन दिया। साथ ही बैठक में सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि अगर सरकार ने ओ आर ओ पी और वेतन आयोग की विसंगतियों, कैंटीन, ई सी एच एस, डी जी आर,जिला सैनिक बोर्ड आदि की रैंक आधारित भेदभाव की नीतियों को दूर नही किया गया तो आगामी 6 अगस्त 2023 को रामलीला मैदान नई दिल्ली में लाखों की संख्या में पूर्व सैनिक प्रदर्शन करेंगे जिसमें झारखण्ड से हजारों की संख्या में सैनिक भाग लेंगे। प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल ने झारखण्ड के राज्यपाल महोदय के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया। बैठक में झारखंड के सभी जिलों के प्रतिनिधि सभा में शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button