FeaturedJamshedpurJharkhandNational

स्लम बस्ती छाया नगर में 6 अगस्त को सावन क्वीन प्रतियोगिता : मनोज मिश्रा

जमशेदपुर। पहली बार छाया नगर जैसी स्लम एरिया मे 6 अगस्त को दिन के दो बजे से सावन क्वीन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जायेगा। यह आयोजन रोटी बैंक चैरिटेबल के द्वारा संचालित होगा। उक्त जानकारी ट्रस्ट के चेयरमेन मनोज मिश्रा ने छाया नगर मे इसी उद्देश्य पर आयोजित एक विशेष बैठक मे दी। उन्होने बताया कि कार्यक्रम मे मिसेस सावन क्वीन एवं मिस सावन क्वीन के दो अलग अलग प्रतियोगिता रखें गए है। मिसेस सावन क्वीन शादी शुदा महिलाओं के लिए होगा तो वही मिस सावन क्वीन कुंवारी यूवतियो के लिए। 31 जुलाई को प्रतियोगिता मे भाग लेने की अंतिम तिथि रखी गयी थी, जिसमे छाया नगर की महिलाओं एवं युवतियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए अपना नाम दर्ज कराया है। मनोज मिश्रा ने बताया कि स्लम एरिया छाया नगर को अगले सप्ताह मिस एवं मिसेस सावन क्वीन मिल जायेंगे। उन्होने कहा अगले वर्ष से इसे विस्तार रूप दिया जायेगा तथा अन्य स्लम एरिया मे भी ऐसे कार्यक्रम कराएं जायेंगे ताकि बस्ती मे रहने वाली महिलाओं का भी उत्साहवर्धन हो सके तथा उन्हे भी समाज की मूल धारा से जुड़ने का अवसर मिल सके। बैठक मे मनोज मिश्रा के साथ अनिमा दास, सुभश्री दत्ता, मंजू शर्मा, बालिका महतो, दामिनी, गुंजा देवी, तुलसी देवी, सीमा देवी, रीना दास, सरोज देवी, चांदनी देवी सहित काफ़ी संख्या मे क्षेत्र की महिलाओं भाग लिया।

Related Articles

Back to top button