FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सोनिया सोनम अक्स पानीपत हरियाणामहादेवी वर्मा सम्मान से सम्मानित

हरियाणा। एकलव्यम फाऊंडेशन की हरियाणा ईकाई के तत्वावधान में तथा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष वरिष्ठ कवि राजपाल यादव के आयोजन संयोजन में गुरूग्राम के सेक्टर 45 स्थित दी एस्ट्रस स्कूल में साहित्य पुरोधा प्रोफेसर डा सारस्वत मोहन मनीषी की अध्यक्षता और डा पूजा सिंह गंगानिया जी के मुख्य आतिथ्य में भव्य महिला सम्मान समारोह और अखिल भारतीय काव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जहां सोनिया सोनम अक्स जो पहले ढेरों सम्मानों के साथ साथ एक महत्वपूर्ण सम्मान राष्ट्रपति अवार्ड से भी सम्मानित हैं उन्हें और एक खास सम्मान+महादेवी वर्मा सम्मान से सम्मानित किया गया । ज्ञातव्य है कि इस समारोह की सुत्रधार भी सोनिया सोनम अक्स रही जब बाकी सभी के साथ 60 साल से मंचों पर गीत कह रहे आदरणीय मनीषी जी ने कहा कि अपनी इतनी लम्बी साहित्यक यात्रा में उन्होंने इतना मधुर और सधा हुआ संचालन नहीं देखा तो सोनिया अक्स जी की आंखें नम हो गई। वो‌ अपने सभी सम्मान अपने पिता जिनकी 12 मार्च को पुण्य तिथि है उन्हें और अपने आराध्य महादेव को समर्पित करती हैं।
आपको बता दें कि सोनिया सोनम अक्स जी की एलबम अक्स मार्केट में आ चुकी है
उनके बहुत सी ग़ज़लें मुंबई में गाई जा रहीं हैं मुंबई आई पी आर एस की सदस्य भी हैं और विभिन्न मुशायरों और कवि सम्मेलनों में अपनी एक अलग पहचान रखने के साथ साथ HES 2 भी है
(मत समझना इन्हें मोम की तितलियां
जि़द पे आयें तो तुफान हैं बेटियां)

Related Articles

Back to top button