FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सोनारी में जनसमस्याओं के निदान को लेकर उपयुक्त पहल करें : सुधीर कुमार पप्पू

जमशेदपुर। सोनारी क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं को लेकर उपायुक्त से पहल करने की मांग अधिवक्ता सह राजद के नेता सुधीर कुमार पप्पू ने की है। उन्होंने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर कहा है कि सोनारी क्षेत्र में समस्याओं के निदान के लिए थाना में परामर्श सह समझौता कमेटी का गठन हो ताकि छोटी-मोटी समस्याओं का समाधान थाना स्तर पर हो सके। हर थाना क्षेत्र में शांति समिति का पुनर्गठन होना चाहिए और उसमें समाज के बुद्धिजीवी डॉक्टर वकील पत्रकार आदि को भी शामिल करना चाहिए। सोनारी इलाका काफी बड़ा हो गया है और वहां तीन पुलिस टीओपी बनाने की जरूरत है। स्लम क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए मोहल्ला क्लीनिक की जरूरत महसूस हो रही है ताकि गरीब लोगों का इलाज नजदीक के क्लीनिक में हो सके। सोनारी मार्केट के दुकानदारों और ग्राहकों के लिए दो शौचालय की जरूरत है। सोनारी क्षेत्र में नशा के खिलाफ अभियान चलाया जाए। लोगों को शादी समारोह या पारिवारिक कार्यक्रम के लिए सभागार की व्यवस्था हो और कम दर पर आवंटन किया जाए। अधिवक्ता ने इस दिशा में उपायुक्त से पहल करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button