FeaturedJamshedpurJharkhand

सोनारी कम्युनिटी सेंटर मे स्तनपान सप्ताह के तहत इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर का स्तनपान और कैंसर देखभाल पर जागरूकता कार्यक्रम

सोनारी कम्युनिटी सेंटर मे स्तनपान सप्ताह के तहत इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर का स्तनपान और कैंसर देखभाल पर जागरूकता कार्यक्रम

गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. वनिता सहाय द्वारा जागरूकता वार्ता* डॉ. वनिता सहाय ने महिला को स्तनपान के महत्व के बारे में बताया कि स्तनपान के दौरान स्तन की देखभाल कैसे करें, स्तनपान कराने के दौरान बच्चे की देखभाल कैसे करें और सर्वोत्तम कैंसर और सर्वाइकल कैंसर से कैसे बचा जाए।
*कैंसर जागरूकता पर आई पीपी नविता प्रसाद ने अपना अनुभव साझा किया … उन्होंने बताया कि सही समय पर स्तन कैंसर की जाँच से पूरी तरह से कैंसर से मुक्त हो सकते है ।
अध्यक्ष विनीता शाह, आई पी पी नविता प्रसाद, आईएसओ बबीता शर्मा, रेखा जायसवाल, दीपा गांधी और इंदु भामरी उपस्थित थे हमने सैनिटरी पैड और बिस्कुट वितरित किए ।

Related Articles

Back to top button