सेल गुवा खान का पब्लिसिटी प्रोपेगेंडा कार्यक्रम का उद्घाटन आज
गुवा। सेल गुआ पब्लिसिटी प्रोपेगेंडा कार्यक्रम का उद्घाटन आज
किया जाएगा । जिसके तहत पूरे सेल गुवा माइंस क्षेत्र में जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न प्रकार के स्टालों को लगाया गया है । लगाए गए मॉडल के माध्यम से सुरक्षा के हर पहलुओं की जानकारी दी जाएगी ।सेल गुवा के क्रीड़ा परिसर में सारंडा वन क्षेत्र में हाथियों, टाइटैनिक नाव के साथ-साथ स्कूली बच्चों के विज्ञान मॉडल, नाटक, थीम पार्क की प्रस्तुति की जाएगी । बच्चों के द्वारा प्रतियोगिता के तहत बनाए गए स्लोगन एवं पोस्टर की प्रदर्शित कर लोगों को सुरक्षा के हर पहलुओं पर सजग की जाएगी ।इस संदर्भ में सेल गुआ का मुख्य मॉडल आकर्षण का केंद्र होगा जिसके तहत यह संदेश दिया जाएगा की दुर्घटना आने के पूर्व प्रत्येक को सुरक्षा के उपकरणों का प्रयोग करना चाहिए उक्त तथ्यो को बताते मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी ने कहा कि सुरक्षा संबंधी घटनाओं की संख्या अधिक है।दुर्भाग्य से जोखिमों को पूरी तरह से समाप्त नहीं किया जा सकता है । विभिन्न स्कूल बच्चों शिक्षकों के द्वारा की गई तैयारी सराहनीय एवं देखने योग्य है।