शुक्रवार 13 अगस्त 2021
आज शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी के साथ क्लोजिंग हुई। आज जहां सेंसेक्स करीब 593.31 अंक की तेजी के साथ 55437.29 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 164.70 अंक की तेजी के साथ 16529.10 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा आज बीएसई में कुल 3,340 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1,567 शेयर तेजी के साथ और 1,648 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 125 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 1 पैसे की मजबूती के साथ 74.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी के टॉप गेनर
टाटा कंज्यूमर का शेयर करीब 33 रुपये की तेजी के साथ 807.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
टीसीएस का शेयर करीब 112 रुपये की तेजी के साथ 3,463.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
लार्सन का शेयर करीब 45 रुपये की तेजी के साथ 1,668.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
भारती एयरटेल का शेयर करीब 14 रुपये की तेजी के साथ 637.05 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
एचसीएल का शेयर करीब 23 रुपये की तेजी के साथ 1,119.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी के टॉप लूजर
आयशर मोटर्स का शेयर करीब 70 रुपये की गिरावट के साथ 2,546.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
डा रेड्डी लैब का शेयर करीब 64 रुपये की गिरावट के साथ 4,652.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
सिपला का शेयर करीब 11 रुपये की गिरावट के साथ 894.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 184.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
ब्रिटानिया का शेयर करीब 41 रुपये की गिरावट के साथ 3,579.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।