FeaturedJharkhand

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंत्री हफीजुल हसन करेंगे झंडोत्तोलन

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने किया गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल का निरीक्षण किया

जमशेदपुर। कोविड-19 के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए मनाया जाएगा 75वां स्वतंत्रता दिवस:- उपायुक्त
देवघर। शुक्रवार को स्थानीय के0के0एन0 स्टेडियम में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजुनाथ भजंत्री व पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय कुमार सिंह की उपस्थिति में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। इसके अलावे पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में जैप-5 के जवानों की टुकड़ी सहित महिला/पुरूष पुलिस जवान, गृह रक्षा वाहिनी कैडेरों ने हिस्सा लिया। इस दौरान सार्जेन्ट मेजर शेरू रंजन व सार्जेन्ट द्वारा पूर्वाभ्यास करने वाले प्रतिभागियों का नियमानुसार नेतृत्व किया गया।

ज्ञातव्य है कि गणतंत्र दिवस की तैयारियों के तहत् परेड का पूर्वाभ्यास दिनांक-10.07.2021 से चल रहा था, जिसके तहत् आज दिनांक- 13.07.2021 को अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान मौके पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजुनाथ भजंत्री ने सभी का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि चेहरे पर आत्मविश्वास, उत्साह और देश प्रेम की ऊर्जा के साथ कार्यक्रम को भव्य बनाने में अपना शत प्रतिशत योगदान दे। इसके अलावे पुलिस अधीक्षक श्री अश्वनी कुमार सिन्हा ने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को परेड को लेकर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।

स्वतंत्रता दिवस परेड का फाइनल रिहर्सल पूर्ण


इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि हम सभी को चाहिये कि हम देशभक्ति से ओत-प्रोत हो शान्तिपूर्ण ढंग से इस राष्ट्रीय पर्व को मनायें एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने में जिला प्रशासन का सभी सहयोग करें। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि कोविड महामारी को देखते हुए सीमित संख्या के साथ मुख्य अतिथि माननीय मंत्री निबंधन, अल्पसंख्यक, कल्याण तथा पर्यटन, कला संस्कृति, खेल-कूद एवं युवा कार्य विभाग हफीजुल हसन जी द्वारा 9:10 मिनट पर झंडोतोलन किया जाएगा।
इसके अलावे उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि प्रोजेक्ट पंछी का शुभारंभ जिला स्तर के अलावा सभी प्रखंडो में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत प्रखंड स्तर पर चाइल्ड प्रोटेक्शन कमिटी के गठन किया जाएगा एवम बच्चों से संबंधित सारी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। साथ ही शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण अभियान में तेजस्वनी क्लब की महिलाओं द्वारा सुनिश्चित की गई जन-भागीदारी को लेकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

इस दौरान उपरोक्त के अलावे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री पवन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, नजारत उपसमाहर्ता श्री परमेश्वर मुंडा, मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक श्री मंगल सिंह जामुदा, एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker