सूफी कलाम के साथ संपन्न हुआ चुनाशाह बाबा का 55वां सालाना उर्स मुबारक
जमशेदपुर । हज़रत बादशाह अब्दुर्रहीम उर्फ चुनाशाह बाबा का 55वां सालाना उर्स मुबारक समापन के मौके पर जाने माने कव्वालों ने अपने कलाम पेश किया। बिष्टुपुर दरगाह में आयोजित उर्स समापन कार्यक्रम मे आए देश के जाने-माने कव्वालों ने अपना कलाम पेश किया। जिसमें प्रसिद्ध कव्वाल असलम निजामी कव्वाल एण्ड पार्टी कानपुर, यूपी और मोईन निजामी कव्वाल एण्ड पार्टी कानपुर, यूपी ने एक से बढ़कर एक कलाम पेश कर मौजूद जायरीनों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
मौके पर दरगाह के गद्दी नशीन ताज अहमद, चुनाशाह बाबा दरगाह कमेटी के अध्यक्ष हाजी अब्दुल लतीफ़, उपाध्यक्ष मो नेयाज खान, महासचिव हाजी एस.एम. कुतबुद्दीन, संयुक्त सचिव डॉ जिया अहमद, कोषाध्यक्ष अब्दुल वहाब अंसारी- उप कोषाध्यक्ष हाजी मो वसी, अजीबूल अंसारी, साजिद, मोहम्मद हनीफ आदि के अलावा दूर दराज से पहुंचे जायरीन मौजूद थे। इस अवसर पर दोनों कव्वालों ने सूफी कलाम से अकीदतमंदों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इससे पूर्व अंतिम दिन सुबह से ही अकीदतमंदों ने चुनाशाह बाबा के दरगाह में अपनी हाजिरी देकर चादर पेश किया। यह शिलशिला देर
रात तक चलता रहा। दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक लंगर का आयोजन किया गया। दरगाह कमेटी के महासचिव हाजी एस.एम. कुतबुद्दीन ने बताया, आज चार दिवसीय उर्स मुबारक का सफलतापूर्वक समापन देश के जाने माने कव्वालो के कलाम के साथ संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि काफी गर्मी की वजह से इस साल हमेशा की तुलना में कम अकीदतमंद उर्स में शरीक हुए। उन्होंने इसे सफल बनाने में चुनाशाह बाबा दरगाह कमेटी के सभी मेंबरों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।