सुप्रीम कोर्ट के आदेशो को नही मानते तहसील प्रकाशन। भू माफिया तालाब पर अतिक्रमण करने से नहीं आ रहे हैं बाज।
नेहा तिवारी
प्रयागराज;तहसील प्रशाशन और भू माफियाओ के लुकाछिपी के खेल के बीच कोराव तहसील के एक दर्जन से अधिक लोग तालाबो में कब्जे हो गए हैं। प्रत्येक कब्जे के मामले में कार्यवाही करने का आश्वासन देकर शिकायत कर्ता को अधिकारी शांत करा देते हैं। लेकिन धीरे – धीरे सरकारी भू तालाब के भीटा पर माफियाओ के व्दारा कब्जा कर आलीशान भवन बनवा लेते हैं। कोराव तहसील के नीबी गाव में तालाब पर सपा सरकार में कब्जा शुरू हुआ था। जिसे जनता की शिकायत पर रोक दिया ।लेकिन देखते ही देखते नीबी गांव के इस तालाब में योगी सरकार में एक दर्जन से अधिक मकान बन गए हैं। कुछ जमीन पर चारदिवारी उठा कर कब्जा जमा लिया गया है। सरकारी भूमि पर कब्ज़ा के मामले में राजस्व निरीक्षक मालामाल हो रहे हैं। शिकायत के बाद भी सरकारी भू कब्जे के मामले में तहसील प्रशासन गंभीर नही है।माफियाओ के साथ गाठ कर साजिश के तहत कोराव तहसील के कयी तालाबो के नक्शे से गायब कर दिया गया आखिर सरकारी तालाबो पर कब्ज़ा करने वाले माफियाओ और उन्हें संरक्षण देने वाले तहसील के संल्पित लोगो पर योगी सरकार कब कार्यवाही करेगी। इस बात का इंतजार गाव की जनता कर रही है। ग्रामीणो ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए जाच व कार्यवाही की माग की है।