सुंदरनगर चेशायर होम में प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था ने बांटी मिठाइयां
जमशेदपुर । प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था के अध्यक्ष विनायक सिंह के पुत्र पार्थ सिंह के 14वें जन्मदिन पर सुंदरनगर के आरपी पटेल चेशायर होम में वहां के मंदबुद्धि बच्चों व लोगों के बीच मिठाइयों का वितरण किया गया। इसके पहले चेशायर होम में जन्मदिन पर केट भी काटा गया।
संस्था के प्रतिनिधियों ने चेशायर होम में समय बिताया
जन्मदिन के मौके पर संस्था के लोगों ने चेशायर होम में समय बिताया और वहां की सभी तरह जानकारियां ली। संस्था के लोग जब चेशायर होम में पहुंचे थे, तब वहां के मंदबुद्धि बच्चों व लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखते ही बन रही थी।
आगे चलकर करेंगे सहयोग : विनायक सिंह
चेशायर होम में पहुंचे प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था के अध्यक्ष विनायक सिंह ने मौके पर कहा कि चेशायर होम में संस्था की ओर से आगे चलकर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा और चेशायर होम को भी जरूरत के हिसाब से सहयोग करने का काम किया जाएगा।
मौके पर ये थे मौजूद
चेशायर होम में पहुंचे संस्था के लोगों में मुख्य रूप से अध्यक्ष विनायक सिंह, पार्थ सिंह, मनिका सिंह, आदिती सिंह, श्रुती सिंह, विधि सिंह आदि मौजूद थे।